विगत कई दिनों से वन विभाग के टीम द्वारा पारसनाथ पर्वत में लगे आग को बुझाने का किया जा रहा है प्रयास।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 20, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पन संवाददाता।
पारसनाथ पर्वत में लगे आग को बुझाने के लिए विगत कई दिनों से वन विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।वन प्रमंडल पदाधिकारी, वन्य प्राणी प्रमंडल, हजारीबाग के उचित मार्गदर्शन में एवम् अन्य वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा जंगल मे लगे आग बुझाने का काम किया जा रहा है। इस आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कुल चार रेंज पिछले कई दिनों से पारसनाथ पर्वत के जंगलो में कैंप किए हुए है।जिसमें पारसनाथ वन्य प्राणी की टीम के साथ साथ तोपचांची वन्य प्राणी एवम गौतम बुद्धा वन्य प्राणी चौपारण की टीमें भी शामिल हैं।
सभी टीमों के द्वारा पारसनाथ के जंगल में घूम घूम कर आग बुझाने का काम किया जा रहा है। इन सभी रेंज को मिलाकर लगभग 40 सदस्यों की टीम 15 ब्लोअर् (अग्नि बुझाने वाली यंत्र) के साथ शामिल है। ब्लोअर् से विभाग के अधिकारियों द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है। जिसमे वन प्रमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार चौधरी,वन क्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू कुमार, वनपाल अशोक कुमार, वंनरक्षी अजय कुमार,राजेन्द्र कुमार दास के अलावे कई अन्य वन विभाग के कर्मी एवं पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति के लोग शामिल है।