पीरटांड़ के खुखरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को मिली सफलता।
SHIKHAR DARPANFriday, April 19, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पन संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो जंगल में शनिवार की सुबह नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान खुखरा थाना पुलिस एवं सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों द्वारा नक्सलियों का एक बंकर खोज निकाला गया। लोकसभा चुनाव से पहले यह बंकर का मिला गिरिडीह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले बंकर में क्या क्या समान है यह अभी खुलासा पुलिस अधिकारियों द्वारा नही किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बंकर में कुछ विस्फोटक सामग्री पाए गए है। जिसका उपयोग नक्सलियों द्वारा चुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर किया जा सकता था। और इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।