माँ दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 16, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रखंड के वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,इसरीबाजार हटियाटांड़ स्थित स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों मे मंगलवार को मां दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा अर्चना सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।सुबह से ही विभिन्न दुर्गा मंडपों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे व अन्य देवी देवताओं की पूजा आराधना की।वही 17 अप्रैल को नवमी पूजा होगी।जबकि 18 अप्रैल को प्रतिमा की भव्य शोभयात्रा के प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में नवरात्र अनुष्ठान पत्रकार रमेश प्रभाकर के द्वारा किया जाता रहा है।जिन जिन स्थानों पर वासंतीय नवरात्र हो रहा है उन दुर्गा मंडपों एवं आसपास आकर्षक प्रकाश, सजावट एवं साउंड की व्यवस्था की गयी है जबकि हर सुबह और संध्या को होने वाले आरती व महिलाओं के द्वारा गाये जाने वाले लोकगीतों से पूरा वातावरण दुर्गा मय हो जाता है।