Type Here to Get Search Results !

बंदूक की नोक पे ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर डेढ़ घण्टे बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया।

सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।

सरिया के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अरुण अग्रवाल के घर मंगलवार की देर शाम हथियारबंद चार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है ! परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लुटेरों ने लगभग डेढ़ घण्टे पूरे इत्मीनान से लूटपाट की है जिसमें नकदी व कीमती जेवरात सहित लगभग छह लाख रुपये की सम्पत्ति को लूटकर ले गए हैं ! घटना को लेकर पीड़ित अरुण अग्रवाल ने बताया है कि मंगलवार की शाम लगभग सवा छह साढ़े छह बजे हर दिन के भांति वो बाजार से कलेक्शन कर सरिया रेंज ऑफिस के पीछे स्थित अपने घर वो आये और परिजनों को गेट खोलने के लिए बोला, जबतक उनके पोतियों ने दरवाजा खोला तबतक कट्टा लेकर आये चार अपराधियों ने उन्हें कब्जे में कर लिया और धक्का देकर घर घुस गए और हो हल्ला करने पर जान से मार देने की बात कही, परिवार के सभी सदस्य डर गए और सब शांत हो गए फिर सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर लगभग डेढ़ घण्टे तक अपराधियों ने लूटपाट की पूरी घटना को अंजाम दिया ! लुटेरों ने घर मालिक अरुण अग्रवाल को बंदूक की नोक पर लेकर घर के हरेक कमरे व अलमीरा व बक्सों में रखे समानों को लूटा है, यहां तक कि बच्चों के गुल्लक भी लुटेरे लूटकर ले गए हैं !

लगभग डेढ़ घण्टे तक लूटपाट मचाने के बाद जाते-जाते अपराधियों ने किसी से बताने पर गोली मारने की धमकी भी देते गए और मोबाइल छीनकर घर के बाहर ही फेंक दिया ! लुटेरों के जाने के कुछ देर बाद परिजनों ने घटना की जानकारी किसी तरह अपने शुभचिंतकों को दी ! वहीं घटना की जानकारी पाकर स्थानीय जीप सदस्य अनूप पांडेय वहां पहुंचे और मामले से एसडीपीओ नौशाद आलम को अवगत कराया, सूचना पाकर फौरन एसडीपीओ दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छानबीन शुरू की ! इस बाबत इन्होंने बातचीत में कहा कि पुलिस छानबीन में जुट गई है जल्द ही लुटेरों को दबोच लिया जाएगा ! इधर सूचना पाकर सरिया बाजार के कई व्यवसायी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिजनों से घटनाक्रम जाना ! इस बाबत व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय मोदी ने लूटपाट की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है, इन्होंने पुलिस प्रशाशन से मामले का अविलम्ब उद्भेदन करने की मांग की है, कहा है कि घटना से व्यवसायी आतंकित हैं उन्हें इस माहौल निकालना पुलिस की जवाबदेही है ताकि व्यवसायी निर्भीकता पूर्वक व्यवसाय कर सकें ! घटनास्थल पर पहुंचने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत मण्डल, छोटू अग्रवाल, डिल्लु अग्रवाल, दीपक यादव, अशोक मण्डल, मुकेश शर्मा, राजेश यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हैं !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.