जन नायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी शुरू।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 04, 2023
0
बिरनी,शिखर दर्पण संवाददाता।
बगोदर विधानसभा के जननायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस की तैयारी को लेकर भाकपा माले लिबरेशन बिरनी की एक प्रखण्ड स्तरीय जीवी आयोजित की गई बैठक शुरू होने से पहले किसनीटांड के साथी कॉमरेड चेतलाल तुरी व राम गढ़ के साथी कॉमरेड भैयालाल बेसरा के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर शोक श्रधांजलि अर्पित की गई, इस जीवी में कड़ाके की ठंड एवं शीत लहरी के बावजूद पूरे प्रखण्ड से हजारों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इसी दौरान सिमराढाब के समाज सेवी बिजय बैठा और केदार तुरी एवं बिरनी के मध्य जॉन से खीरु यादव ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया इन साथियों को विधायक कॉमरेड विनोद सिंह ने पार्टी का झंडा पकड़वा कर पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवाया, जीवी बैठक में उपस्थित सभी पंचायत से साथियों ने पूरे उत्साह के साथ 16 जनवरी को हजारों की संख्या में बगोदर जाने की बात कही व संकल्प लिया।
जीवी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बगोदर विधायक सह झारखंड के उत्कृष्ट विधायक कॉमरेड विनोद सिंह ने सभा को बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज के इस विकट राजनीतिक परिस्थितियों में जन सवालों को लेकर लड़ने के लिए गरीबों दलितों अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए एक मात्र रास्ता है जो शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह का रास्ता है , इस जीवी बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव सह राज्य कमिटि सदस्य सीताराम सिंह ने किया और संचालन राज्य कमिटि सदस्य मुस्तकीम अंसारी ने किया मौके पर मुख्य रूप से माले के जिला कमिटि सदस्य रामु बैठा, सहदेव यादव, अशरेश तुरी , प्रखण्ड कमिटि सदस्य राजेश विश्वकर्मा, टेक्नारायन सिंह, रामविलाश पासवान, मुंसी विश्वकर्मा, शेखर शरण दास, रामसहाय यादव, आदि शामिल रहे।