तेज रफ्तार स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त में चार लोग घायल।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 04, 2023
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
कोयरीडीह मुख्य मार्ग स्थित किरतोड़िह गांव के पास तेज रफ्तार एक स्कोर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सवार महिला पुरुष में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हैं ! दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है ! घटना के बारे में बताया गया कि कोयरीडीह से सरिया की ओर आ रहे स्कोर्पियो गाड़ी का चालक मोबाइल देखने के चक्कर मे अनियंत्रित हो गया और वन विभाग के द्वारा सड़क किनारे काटे गए गहरे ट्रेंच में गिर गया, गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेंच को पार कर गाड़ी वापस आकर ट्रेंच फंस गयी ! हालांकि किसी की जान हादशे में तो नहीं गयी मगर चार लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं !