Type Here to Get Search Results !

झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दीया एक दिवसीय धरना।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ गिरिडीह जिला के बैनर तले तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न प्रखंडों में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम करते हुए शनिवार को कार्य पालक अभियंता पी0 एच0 ई0 डी0_कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम रखा गया । धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिला अध्यक्ष दिव्या देवी ने की तथा संचालन जिला कोषाध्यक्ष सितारा प्रवीण ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला मन्त्री सरिता देवी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में ठेकेदारों की मनमानी  बहुत बढ़ गई है ।पूरे जिला में संवेदक बेलगाम हो गये हैं।  ठेकेदार जल सहिया को बिना सूचना दिए गांव में बोरिंग करते हैं तथा एस्टीमेट से बहुत कम बोरिंग किया जाता है और जगह का चयन भी अपने मनमाने ढंग से करते हैं जहां योजना उपयोगी नहीं होती है।

जिसमें विभाग के  लोग भी उनका सपोर्ट करते है तभी संवेदक का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है।जबकि जल जीवन मिशन में जल सहिया को ग्राम स्तर पर योजना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जमीनी स्तर पर उतारने की जिम्मेवारी दी गई है।जिला अध्यक्ष दिव्या देवी ने कहा कि SLWM  के तहत सोख्ता गड्ढा निर्माण,कम्पोस्ट पिट,नाडेप गोबर गैस प्लांट बनना है जो योजना VWSC के माध्यम से होनी चाहिये इसमें किसी भी कीमत पर बाहरी ठेकेदार को घुसने नही दिया जाएगा।यदि बाहरी ठेकेदार  कचरा प्रबन्धन का काम दिया जाता है तो जलसहिया इसकी लिखित सिकायत राज्य स्तर पर करेगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह भी उपस्थित हुए।कार्यक्रम को मुख्य रुप से सितारा प्रवीण,नीतू  देवी,मन्जू देवी ,बन्दनी देवी,नीलम देवी,सीता देवी आदि दर्जनों पदाधिकारी एवं जलसहिया ने सम्बोधित किया।

धरणा में विभिन्न प्रखण्ड से सैकडों जलसहिया बहनों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.