मधुबन पंचायत के आगंनबाड़ी केन्द्र विरनगड्डा मे शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व विभाग की एएनएम रोजीकुमारी ने की। कैम्प में दर्जनों गर्भवती व धात्री महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया।एवम मासिक टीका भी लगाया गया।वही केन्द्र की सेविका ममता सिन्हा ने कैम्प मे उपस्थित सभी लाभुकों को सम्बोधन करते हुए कहा की प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह मे आगंनबाड़ी केन्द्र मे टीकाकरण कैम्प आयोजित किया जाता है।हर जरूरतमंद लाभुक कैम्प मे आकर स्वास्थ्य का जांच करा कर टीका जरूर लगवाएं ।टीका लगवाने मे किसी तरह का कोताही नहीं बरतना चाहिए।बच्चों का टीका जीवन रक्षक है।जिन्दगी से खेलवाड़ नही करना चाहिए।कैम्प मे मुख्य रूप से सहायिका उर्मिला देवी,सहीया पुनम देवी सहीत दर्जनों लोग उपस्थित थे।