बिरनी थाना क्षेत्र के इन दिनों सरकारी स्कूलों कक्षा पहला से लेकर कक्षा पाचवी तक स्कूल सरकार के निर्देश के अनुसार बन्द है वही दूसरी और स्कूल में भोजन भी बंद है। जो ये किसी प्रकार को कोई बन्द करने का आदेश नहीं हैं। जो कि बिरनी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोयरी टोला पोखरिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाटांड़ में शनिवार को भोजन बन्द था। जब दोनों स्कूलों के सचिव से कारण पूछा गया तो उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोयरी टोला पोखरिया के शिक्षक से जब दुरभाष पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम खुद घटा में चल रहे हैं।तो फिर बच्चों को कैसे खिलाये। सवाल यह उठता है कि शिक्षक ने घटा में कैसे चल रहे हैं।वही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाटांड़ भी देखने को मिला जहां भोजन नही बन रहा था।
वही शिक्षक स्कूल के बच्चों ने ख्याल करते हुए।अपने बिजनेस में ध्यान देते हैं। जब इस स्कूल के शिक्षक से पूछा गया कि भोजन क्यों नही बना रहा है।तो उन्होंने ने बताया कि ठंड को देखते हुए भोजन नही बना रहे हैं। क्योंकि शनिवार दिन भी था।इधर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चमरूगढ़ में भी 20 दिनों से स्कूल में भोजन बन्द है। जब वह से सचिव से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि एक सप्ताह से चावल खत्म हो गया है।इन दिनों शिक्षा विभाग द्वारा कुछ कार्यवाही देखने को नही मिल रहा है। वही कार्यवाही नही होने के कारण शिक्षकों का आवाज जोरो से निकलता है। खुले आम बोलते हैं कि जो करना है कर ले कुछ होने वाला नहीं है।इधर इस चीन को लेकर बिरनी बेईओ से दुरभाष से संर्पक करने की कोशिश किया तो इनकमिंग कॉल उपलब्ध नही था।