प्रखंड अंतर्गत बनपुरा गांव के ह्र्दली नदी में चेक डेम का शिलान्यास लोकप्रिय विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया, उक्त योजना राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत ह्र्दली नदी बनपुरा में बनेगा जिसका प्रककलित राशि 74,0000/चौहत्तर लाख रुपए लागत की होगी ,यह चेक डेम निर्माण होने से बनपुरा सहित पड़रिया गांव के लगभग 20 एकड़ भूमि सिंचित होगी , इस मोके पर बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्या बगोदर सरिता महतो,पूर्व मुखिया दोनदलो गीता देवी,देवरा डीह मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो,बगोदर पश्चमी मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो,बगोदर पश्चमी पंसस प्रतिनधि सहदेव महतो,संवेदक मंटू यादव, खूबलाल भाई, सहित सेकड़ो की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण महिला पुरुष सभी उपस्थित थे !