जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित अच्छलगच्छ श्वेताम्बर जैन कच्छी भवन मे मातुश्री कहा सरबेन टोकरशी शिवजी सावला नवावास कच्छ रवि ग्रुप कांदिवली मुम्बई परिवार की ओर से दो दिवसीय कम्बल वितरण शिविर का शुभारंभ रविवार को किया गया।जिसमे 6585 कम्बल का वितरण किया गया।वाकी बचे 3415 कम्बल का वितरण सोमवार को किया जाएगा।कैम्प का शुभारंभ मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह,पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान बिरूवा,मुम्बई से आए प्रितेष ढेडीया व संस्था के प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
वही संस्था के प्रबंधक श्री यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की संस्था के ट्रस्टमंडली के सदस्यों के अथक प्रयास से कम्बल वितरण दाताओं द्वारा करवाया गया।साथ ही साथ उन्होंने कहा की कम्बल वितरण मधुबन व बांध पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगो को किया गया ।वही सोमवार को मधुबन के सभी छोटे बडे जैन संस्थाओं के करीब 32 से 35 संस्थाओं के सभी कर्मचारियों को भी सूची के अनुसार कम्बल भेजने का निर्णय लिया गया है।मौके पर मधुबन पंचायत के पंसस चम्पा देवी,व लैयका तुरी,उपमुखिया झरीलाल महतो,समाजसेवी रीता देवी,अमर तुरी,संतोष कुमार,नारायण तुरी,नारायण महतो,आदि लोग उपस्थित थे।