Type Here to Get Search Results !

विकास के नाम पर धोखेबाजी बंद हो, जरुरी विकास कार्यों को मिले प्राथमिकता - राजेश यादव।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने आज मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत नीचे कोल्हरिया के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया। गांव के कोल आदिवासियों की कई समस्याओं से अवगत होने के अलावा उन्होंने उनके उस जर्जर कूप को भी देखा, जहां कई तरह का खतरा उठाकर भी लोग उसका पानी उपयोग करने को विवश हैं।कूप का मुआयना करने के बाद माले नेता ने कहा कि, गरीबों के साथ विकास के नाम पर सिर्फ धोखा हो रहा है। थोड़ी बहुत आने वाली विकास की राशि को भी प्राथमिकता के आधार पर खर्च नहीं किया जाता, गैर जरूरी योजनाओं को तवज्जो देकर जनता की निहायत जरूरतों को भी नजरंदाज कर दिया जाता है। कहा कि, एक तरफ पंचायती राज लागू कर जनता को अधिकार देने की बात की गई है।

लेकिन व्यवहार में आज भी आम लोग विकास के पैसों को खर्च करने के लिए प्राथमिकताएं तय नहीं कर पा रहे। श्री यादव ने कहा कि, कहने को तो इस गांव में बोरिंग आधारित पानी टंकी का भी निर्माण किया गया है, गांव की आबादी के अनुसार पानी देने के बजाय एकाध घंटे में ही बस बोल देता है।उन्होंने स्थानीय विधायक/सांसद के अलावा इलाके का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे प्रतिनिधियों और प्रखंड तथा जिला प्रशासन को भी इसका संज्ञान लेकर तत्काल कूप मरम्मती की मांग करते हुए कहा कि, यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से भाकपा माले के पंचायत प्रभारी छोटेलाल यादव सहित ठकुरी कोल, लखन कोल, प्रभु शर्मा, कोलेश्वर कोल, लीलावती देवी, विकास, प्रदीप कोल सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.