पुरुष नसबंदी अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक का आयोजन।
SHIKHAR DARPANFriday, January 06, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आरडी इंटरप्राइजेज जनकल्याण विकास केंद्र के द्वारा प्रखंड के निमियाघाट,इसरी,डुमरी आदि कई स्थानों में पुरुष नसबंदी अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया नुक्कड़ नाटक में कलाकारों के द्वारा बताया गया कि पुरुष नसबंदी अपनाने से परिवार खुशहाल रहता है,हम दो हमारे दो छोटा परिवार सुखी परिवार को अपनाना है,नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि सरकार के द्वारा यह बहुत ही लाभकारी योजना है जो पुरुषों को परिवार नियोजन को अपनाकर अपने परिवार एवं समाज को सुखी संपन्न बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं,पुरुष नसबंदी में किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं होती है,आधे घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी जाती है एवं पहले की तरह हर काम वह करने में सक्षम रहता है परिवार नियोजन पुरुष नसबंदी करने वाले व्यक्ति को सरकार के द्वारा 3000 रूपये का प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है नुक्कड़ नाटक में बबलू रजक,किशन गोप गयाराम राय,मनोज शर्मा,मोहन मोदक,दिलीप महतो,हरिलाल राय आदि का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम का निर्देशन संस्था के सचिव दुखी महतो के द्वारा किया गया।