अन्तर्मना आचार्य श्री का 54 वॉ पारणा स्वर्ण भद्र कूट पर निरन्तरराय सम्पन्न ।
SHIKHAR DARPANFriday, January 06, 2023
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
बहुत ही आश्चर्य की बात है जहां ऐसी भीषण ठंडी में आप और हम भांति भांति के व्यंजनों और कंबल एवं रजाई मे छुपकर सोने को मजबूर है वहीं दूसरी तरफ सम्मेद शिखर जी में विराजमान अन्तर्मना आचार्य 108 प्रसन्नसागर जी महाराज जो कि 557 दिवसीय कठिन मौन साधना के व्रत कर रहे हैं ऐसी कप कपाती सर्दी मै साधना ऐसी जो स्वर्णमयी स्वर्णभद्र कूट पर निरंतर 10 माह से अधिक समय से विराजमान है प्रतिदिन सूर्य उदय से पूर्व 108 कूट की परिक्रमा लगना!ऐसे अंतर्मना गुरुदेव का शुक्रवार को 54वा पारणा था जिसमे 5 दिवस के उपवास के बाद गुरुदेव ने सिर्फ 3 अंजलि जल लेकर पारणा विधि पूर्ण की!निश्चित ही वर्तमान मै महावीर के समान साधना करने वाले प्रथम आचार्य अंतर्मना ही है।ऐसे साधक की महापारणा दिनांक 28/01/2023 को सम्मेद शिखर मै होना निश्चित हुआ औऱ साथ ही साथ महाप्रतिष्ठा का होना भी निश्चित हुआ है।महामुनिराज का पारणा स्वर्णभद्र कूट पर निरन्तरराय सम्पन्न हुवा। साथ ही मुनि श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद दिया।