सार्वजनिक जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीओ से की शिकायत।
SHIKHAR DARPANFriday, January 06, 2023
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया प्रखण्ड के चिचाकी पंचायत अंतर्गत खाता संख्या 01 प्लॉट संख्या 1644 रकबा 13 एकड़ का सार्वजनिक जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने के खिलाफ मुखिया गीता देवी ने शुक्रवार को एसडीओ कार्यलय में आवेदन देकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है ! दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि गांव के चुरामन महतो,हरि महतो एवं भूखल महतो तीनों का पिता स्व ढोला महतो ने उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर जमाबंदी कायम करवा लिया है जबकि उक्त जमीन का इस्तेमाल स्थानीय ग्रामीण सार्वजनिक तौर पर करते आये हैं, वहां कुलदेवता भी स्थापित हैं ! ग्रामीणों ने मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग किया है ! आवेदन देने वालों में बलदेव महतो, मोहन कुमार,जाबिर अंसारी, अनिल कुमार,टिंकू कुमार, जोगेंद्र कुमार, घनश्याम महतो समेत दर्जनों ग्रामिल शामिल हैं !