शनिवार को पालगंज स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राणी मात्र के कल्याण के साथ ही निज उत्कर्ष की भावना एवम् पूज्य गुरुवर पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा उद्घोषित भारत सहित नेपाल, भूटान एवम् श्रीलंका को हिंदूराष्ट्र बनाने के अभियान में अपनी - अपनी भूमिका निभाने के दृष्टिकोण से हनुमान चालीसा का पाठ एवं अखंड सीताराम नाम धुन का आयोजन किया गया । पहले की भाँति आज भी यह कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधक,भक्तवृंद , आदि लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर लोगों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दिया । कार्यक्रम में प्राण बल्लभ भक्त, बासुकीनाथ उपाध्यक्ष, भागवत वल्लभ भक्त, सहदेव पंडित, आदित्य कुमार,अनुप बल्लभ भक्त, ऋतिक गुप्ता, प्रत्युष गुप्ता,पियुस चौरसिया, प्रिंस कुमार, सहित कई लोग शामिल थे ।