सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत हेमलाल मिस्त्री के पुत्र का आकस्मिक मौत।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 07, 2023
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया के भगतसिंह चौक निवासी सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत हेमलाल मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार का बैंगलोर में आकस्मिक मौत हो गयी, जिसका शव शनिवार को गांव पहुंचा ! घटना की जानकारी पाकर बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो स्थानीय जीप सदस्य अनूप पांडेय मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया व गहरी शोक संवेदना व्यक्त की ! बता दें कि मृत युवक बीटेक करने के बाद बंगलोर में रहकर कम्प्यूटर कोडिंग की पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था मगर बीते गुरुवार को अचानक उसके मौत हो जाने की सूचना परिजनों को मिली थी जिसके बाद शनिवार को उसका शव गांव लाया गया ! इधर मौत की घटना के बाद से परीजनों का रो रोकर बुरा हाल है ! इस दौरान इलांके दर्जनों गणमान्य वहां पहुंचे और शोक व्यक्त किया !