निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप के लिए प्रारंभिक जाँच शिविर का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 07, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
रोटरी गिरिडीह द्वारा कई वर्षो के भांति इस वर्ष भी एक निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन 4 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में किया गया है,इस कैंप में अमेरिका के वर्जनिया यूनिवर्सिटी से विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ० टॉमा कैंफर की नेतृत्व में 22 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा लोगों का प्लास्टिक सर्जरी एवं बच्चों का हर्निया का ऑपरेशन किया जायेगा।ऑपरेशन हेतु मरीजों के चयन के लिए प्रारंभिक जाँच रविवार यानी 8 जनवरी एवं 22 जनवरी को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में डॉ० मो० आजाद, डॉ० सज्जन डोकानिया, डॉ० एस बी चौधरी, डॉ० विकास माथुर, एवं डॉ० अमित गौंड के द्वारा किया जाएगा।अभी तक 120 मरीजों का पंजीयन हो चुका है और रजिस्ट्रेशन अभी जारी है।