Type Here to Get Search Results !

स्थानीय ग्रामीणों ने प्राक्कलन की अनदेखी करने व अनियमितता बरतने का आरोप लगाया।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के धावाटांड़ मोड़ से अतकी रोड तक मरम्मती व कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को कार्य में प्राक्कलन की अनदेखी करने व अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर कार्य को बंद करा दिया।मुखिया ईश्वर हेम्ब्रम और भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में आये दर्जनों ग्रामीणों ने कार्य को बंद करा दिया।ग्रामीणों का कहना था कि जबतक प्राक्कलन के अनुसार काम को नहीं किया जाएगा तबतक कार्य नहीं होने देंगे क्योंकि सालों बाद हमलोगों के संघर्ष के बाद इस महत्वपूर्ण पथ का मरम्मती एवं कार्य प्रारंभ हुआ है,इसलिए पथ निर्माण के कार्य में लापरवाही नहीं बरतने देंगे।गांव के ग्रामीण सोहराय मुंडा,चंद्रदेव तुरी,बासुदेव महतो,शंकर चौधरी,दौलत चौधरी,सुरेन्द्र पांडेय,मनीष तुरी आदि ने बताया कि यह सड़क अतकी,छछन्दो, परसाबेड़ा,मंझलाडीह,जरीडीह आदि करीब 20 गांवों के लगभग 20 लोगों के लिए आवागमन का साधन है।ग्रामीणों का आरोप था कि अभी पथ की गार्डवाल बनाया जा रहा है जिसमें स्थानीय वन क्षेत्र का बेकार पत्थर लगाया जा रहा है जबकि सीमेंट और बालू भी निर्धारित मात्रा से अधिक दिया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना था कि कार्य करा रहे मुंशी के पास स्टीमीट भी नहीं रहता है जबकि कार्य की गुणवत्ता में सुधार हेतु कई बार कार्य का देखरेख कर रहे लोगों से कहा गया परन्तु कोई सुधार नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.