खरगडीहा में पौष पूर्णिमा पर लंगेश्वरी बाबा मेला का आयोजन।
SHIKHAR DARPANFriday, January 06, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड के खरगडीहा में शुक्रवार को पौष पूर्णिमा पर लंगेश्वरी बाबा मेला का आयोजन किया गया।प्रसिद्धि के लंगेश्वरी बाबा मेला में झारखंड समेत कई राज्यों के भक्तों की भीड़ जुटी।जिसमे बिहार, बंगाल,छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के भक्त शामिल हुए।हजारों की संख्या में भक्तों ने लंगेश्वरी बाबा के समाधि पर चादर चढ़ाया और दर्शन पूजन किए। यहां यह बता दें कि मान्यता वा परंपरा के अनुसार मजार पर जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने सर्वप्रथम चादरपोशी कर मेला की विधिवत शुरुआत की गई।यह मेले में एक तरफ जहां हिंदू समुदाय की भीड़ उमड़ी थी, तो दूसरी और मुस्लिम समुदाय के लोग भी मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे।यहां यह बता दें कि यह मजार हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए आस्था का केंद्र है। जहां सुबह से दोपहर 12:00 बजे तक हिंदू अपनी रीति रिवाज से बाबा के समाधि पर पूजा पाठ करते हैं वहीं दूसरी और 12:00 बजे के बाद मुस्लिम समाज के लोग अपने ढंग से चादर को चढ़ाते हैं।दोनों समाज के लोग बाबा को कई अद्भुत शक्तियों का प्रतीक माना जाता रहा है।इधर मेला को लेकर जमुआ पुलिस मुस्तैद दिखी।