गुमगी पंचायत के बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र का बीडीओ, सीओ और चिकित्सा प्रभारी ने किया निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANFriday, January 06, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुमगी पंचायत के बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को तिसरी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति, अंचलाधिकारी असीम बाड़ा और प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। धरातल पर पहुंचकर अधिकारियों ने वस्तुस्थिति को जाना।साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रास्ते को लेकर अंचलाधिकारी ने जमीन संबंधी कागजातों की जाँच - पड़ताल करने की बात कही lवहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने कहा कि रास्ते के अभाव में अबतक उप स्वास्थ्य केंद्र बंद था l
रास्ते की सुविधा हो जाने पर उपस्वास्थ्य केंद्र को पुनः सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।गौरतलब हो कि पहाड़ पर स्थित गुमगी पंचायत का यह उपस्वाथ्य केन्द्र रास्ते के अभाव में कई वर्षों से बंद पड़ा है l इस स्वास्थ्य केंद्र के तमाम कार्य पंचायत भवन से किया जा रहा है l लेकिन इसपर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया था l लेकिन बीते दिनों मीडिया द्वारा इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद अधिकारियों ने इस बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र की सुध ली है।फ़िलहाल अधिकारियों की इस पहल के बाद इस बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र का बंद ताला खुलने और यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद की किरण दिखाई पड़ी है।