सरिया एफसीआई के पी ई जी 2 गोदाम से अनाज के वजन में हेराफेरी का मामला उजागर।
SHIKHAR DARPANThursday, January 05, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरीडीह के सभी प्रखंडों में खाद्द निगम के अनाज को डिलीवरी करने के लिए सरिया में एफसीआई के दो बड़े गोदाम का संचालन हो रहा है, जिसमें एक पी ई जी वन व पी ई जी टू है ! चार जनवरी को पी ई जी टू गोदाम से अनाजों के वजन में हेराफेरी का मामला सामने आया जिसके बाद विभागीय स्तर पर इसकी जानकारी पहुँचा दी गयी है ! दरअसल बुधवार को ट्रक संख्या जे एच 02 एल 2150 में पी ई जी 2 गोदाम से सरिया एसएफसी के लिए 29710 किलो चावल की लोडिंग हुई जिसका वजन इसी गोदाम के धर्मकांटा से ही ट्रक चालक को दिया गया, इसके बाद जब वही ट्रक 500 सौ मीटर दूरी पर स्थित साईं धर्मकांटा पर वजन किया गया तो इस धर्मकांटा में वजन 29540 किलो बताया गया,यानी दोनों धर्मकांटा के बीच के वजन में 1 क्विंटल 70 किलो का अंतर पाया गया सबसे ताज्जुब वाली बात ये भी है कि पी ई जी टू गोदाम एवं साईँ धर्मकांटा में वजन के समय विभागीय लिफ्टिंग इंचार्ज नरेश कुमार मौजूद थे !
मामले की जानकारी होने के बाद ट्रक मालिक शिव शंकर मण्डल ने गिरीडीह डि एस ओ सह राज्य खाद्द निगम के जिला प्रबंधक के नाम आवेदन लिखकर लिफ्टिंग इंचार्ज को दिया है जिसमें बताया गया है कि पी ई जी टू के संचालक द्वारा निरन्तर इस तरह का काम किया जा रहा है मजबूरन हम सभी वाहन मालिक एन एफ एस ए एवं पीएमजीके अनाज का उठाव उक्त गोदाम से नहीं कर सकेंगे ! वहीं मामले को लेकर पीईजी टू के लिफ्टिंग इंचार्ज नरेश कुमार ने भी जिला प्रबंधक को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है की लगातार इस गोदाम से ट्रकों में वजन कम देने की घटना हो रही है तीन जनवरी को इस गोदाम से 6 ट्रकों में चावल लोड कर भेजा गया जहां सम्बंधित गोदाम के प्रबंधकों से वजन कम होने की शिकायतें मिली है !