आज से सभी सहिया एवं सहिया साथी हड़ताल पर, काम होगा बाधित ।
SHIKHAR DARPANSunday, January 22, 2023
1
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
23 जनवरी से राज्य की सभी सहिया हड़ताल पर चली जाएगी जिससे स्वास्थ्य विभाग के कामों पर असर पड़ेगा । सहिया संघ के प्रदेश संयोजक संजु मिश्रा ने एक पत्र जारी कर कहा है कि आप सभी सहिया बहनों से निवेदन पूर्वक कहना है कि 23 जनवरी 2023 से होने वाले हड़ताल को सभी सहिया एवं सहिया साथी मिलजुल कर सफल बनावे क्योंकि हम लोग पहली बार हड़ताल करने जा रहे हैं और विभागीय धमकी भरा लेटर हम लोगों के लिए निकाला गया है तो इससे बहनों डरना नहीं है पारा टीचर के लोग भी बोल रहे हैं सेविका लोग भी बोल रही हैं हम लोग भी बोल रहे हैं की ए गीदड़ भभकी है ऐसे ऐसे धमकी हम लोगों के लिए कितने बार आए और गए लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया है आप लोग को मालूम है कि जब पारा टीचर हड़ताल किए थे तो ग्राम शिक्षा समिति नए शिक्षक के चयन के लिए लेटर भी निकाल दिया था लेकिन क्या वहां पर शिक्षक का चुनाव हो गया संघ में बहुत ताकत है 42000 सहिया एवं साथी को हटाना असंभव है अगर किसी भी तरह कोई कार्रवाई करने को विभाग हम लोगों के लिए सोचती है।
तो फिर सरकार को इसको बहुत बड़ी महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी 42000 हजार साहिया एवं साथी जब रोड पर उतरेगी और जब उग्र आंदोलन कर देगी तो सरकार के लिए भी महंगा पड़ेगा डरिए नहीं डटकर मुकाबला कीजिए और साथियों के लिए एक संदेश देना चाहती हूं बहनों मैं भी सहिया साथी हूं आप लोग थोड़ा सा इस पर ध्यान देकर के गौर से सोचिए कि अगर ग्राम सभा को विभाग आदेश देखकर सहिया पर उचित कार्रवाई करवा सकती है तो क्या आप जिस के द्वारे चुने गए हैं जो सहिया आपको चुनकर सहिया साथी बनाई है क्या वह आपको बकस देगी हम सहिया साथी हैं सहिया के हित के लिए हैं सहिया के सहयोगी हैं तो हमें हर हाल में सहिया का सहयोग करना होगा अगर सहिया का साथ हम नहीं देंगे तो यही सहीया बिना विभागीय आदेश को क्या वह हमें नहीं हटा सकती है थोड़ा सोचिए दिमाग पर जोर लगाइए इसलिए सहिया का साथ दीजिए और फिर सहिया का साथ क्या देना इसमें तो अपनी भी भलाई है ना क्या ₹28 रुपए में साहिया साथी का पेट भर जाएगा ₹28 रुपए विभाग क्या सोच के बढ़ाया है हम सभी मिलजुल कर आंदोलन करें इस हड़ताल को दोनों मिलकर के सफल बनाएं क्योंकि दोनों की राशि बहुत कम है और हम एक दूसरे के पूरक है एसटीटी बीटीटी को छोड़िए और हम सभी सहिया और सहिया साथी एक होकर के इस हड़ताल को सफल बनाएं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete