सरस्वती पूजा को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSunday, January 22, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए मंगलवार को मधुबन थाना के परिसर में थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में सौहार्द के वातावरण में सरस्वती पूजा को सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई।बताया कि पूजा में रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का वाद्य यंत्रों को बजाना सख्त मनाही रहेगी,कहा गया कि क्षेत्र में जितने भी पूजा समिति है वो अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची बनाकर मोबाइल नंबर सहित थाना को सुपुर्द करेंगे वहीं पूजा में किसी प्रकार की नशीली पदार्थों के सेवन की सख्त मनाई है,पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,बैठक में श्यामनंदन सिन्हा, मुखिया रूपानी देवी,राजेन्द्र मुंडा,मोतीलाल हांसदा, राजेश मुर्मू सुनील,फुलु रविदास,महावीर महतो सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।