Type Here to Get Search Results !

गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर डुमरी एवं निमियाघाट थाना में शांति समिति की बैठक ।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार को डुमरी एवं निमियाघाट थाना में शांति समिति की बैठक की गई।निमियाघाट थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता डुमरी प्रखंड प्रमुख उषा देवी  एवं संचालन थाना प्रभारी साधन कुमार ने किया वहीं डुमरी थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो व संचालन इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने किया।बैठक में संबंधित थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि,सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित हुए।बैठक में दोनों त्योहारों को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई जबकि पूजा और प्रतिमा विसर्जन में डीजे साउंड नहीं बजाने,अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील पूजा समितियों से की गई साथ ही किसी तरह के नशा सेवन से परहेज करने को कहा गया अन्यथा सख्त कार्रवाई की बात कही गई।कहा गया कि जो भी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।निमियाघाट थाना में अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो आजसू पार्टी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी जिप सदस्य सुनीता कुमारी मुखिया जागेश्वर यादव,जितेंद्र दास,दिलीप कुमार,भुनेश्वर साव,दिनेश महतो पंसस चिरंजीवी कुमार,रिक्की जायसवाल,नारायण रविदास, जितेंद्र यादव,मुनिलाल महतो,मो.खुर्शीद जेएमएम नेता बरकत अली,भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।जबकि डुमरी थाना में अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी झामुमो नेता राजकुमार पाण्डेय मुखिया सुबोध यादव,आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.