पारसनाथ के पर्वतपुर गांव में जन कल्याण केंद्र शिविर का आयोजन।
SHIKHAR DARPANThursday, January 05, 2023
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पारसनाथ पर्वत की तलहटी में बसा पर्वतपुर गांव में जिला प्रशासन की ओर से जनकल्याण केंद्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा गिरिडीह एसपी अमित रेनू सहित आला अधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर समन्वय केंद्र का उद्घाटन डीसी नमन प्रीयेश लकड़ा ने किया । शिविर में कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग ,मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भू राजस्व ,चिकित्सा, आपूर्ति, आधार कार्ड ,समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं एवं थाना से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा । यह शिविर 10 दिनों तक चलेगा समन्वय केंद्र के नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी प्रेमलता मुर्मू होगी। शिविर में बताया गया कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय पीरटांड़ के कल्याण कृषि पशुपालन मनरेगा एवं पेंशन से संबंधित कार्य किए जाएंगे इसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे ।
वहीं मंगलवार को अंचल कार्यालय के नामांतरण दावा भूमि विवाद भूमि एवं प्रमाण पत्र से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे जिसमें संबंधित राजस्व कर्मी निरीक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे । जबकि बुधवार को चिकित्सा विभाग के चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान की जाएगी जिसमें ए एन एम चिकित्सक पारा मेडिकल कर्मी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे । गुरुवार को आपूर्ति कार्यालय पीरटांड़ के अधीन आपूर्ति से संबंधित सभी सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान की जाएगी जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे । शुक्रवार को आधार से संबंधित कार्य किए जाएंगे वहीं शनिवार को थाना से संबंधित विभिन्न विधिक सेवाएं तथा उनका निष्पादन संबंधित पुलिस पदाधिकारी करेंगे।
मौके पर पारसनाथ के मोहनपुर ढोलकट्टा एवं पर्वतपुर में पुलिस विभाग द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच दवा कपड़ा कंबल साड़ी बच्चों के लिए कॉपी कलम बैग फुटबॉल जर्सी इत्यादि का वितरण किया गया । वही नए राशन कार्ड आधार कार्ड पेंशन से संबंधित आवेदन लिए गए एवं कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया । कार्यक्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एसपी अमित रेनू एसडीपीओ मनोज कुमार एसडीओ प्रेमलता मुर्मू वीडियो दिनेश कुमार सीओ विनय प्रकाश तिग्गा सहित संबंधित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।