पारसनाथ पर्वत पर पौष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी महाव्रत का आयोजन।
SHIKHAR DARPANThursday, January 05, 2023
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
बीस तीर्थकरो की निर्वाणस्थली पारसनाथ पर्वत मे गुरूवार को पौष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी महाव्रत का आयोजन किया गया।ततपश्चात जैन धर्म के सोलहवें तीर्थकर देवाधिदेव 1008 श्री अभिनंदननाथ भगवान जी का केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव भी मनाया गया।सर्वप्रथम पर्वत मे बने सभी टोंको का साफ सफाई कर टोंक मे पूजन विधान कर वंदन पूजा ,अर्चना और यथा संभव त्याग कर पुण्य अर्जित किया गया।वही पर्वत मे तीर्थकर अभिनंदन स्वामी का मौक्षस्थल मे बना आनंद कूट टोंक मे प्रभु श्री अभिनंदन स्वामी का केवल्य ज्ञान तिथि होने के कारण टोंक पर विशेष पूजा अर्चना किया गया।टोंक मे विराजमान प्रभुजी का चरणपादुका का जल व पंचामृत से प्रक्षालपूजन एवम अभिषेक कर वंदन कर टोंक का परिदक्षणा देकर शांतिधारा का विधान किया गया।वही टोंक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए आरती उतारी गई।मौके पर सैकड़ों श्रद्बालु उपस्थित थे।