पालगंज पंचायत के महादेव मंडा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया । गुरुवार को महादेव मंडा स्थित शहीद सीताराम उपाध्याय के आवास प्रांगण में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह की ओर से जरूरतमंदों की बीच कंबल का वितरण किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद सीताराम उपाध्याय के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया । मौके पर विनय सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा कर आनंद की प्राप्ति होती है सही अर्थों में नर सेवा ही नारायण सेवा है इस ठीठुरते ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर एक अलग तरह के आनंद की अनुभूति होती है।
खासकर उन्होंने कहा कि आज हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि शहीद सीताराम उपाध्याय के आंगन में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का मौका प्राप्त हुआ है इस अवसर पर शहीद के पिता एवं माता को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष एस चंद्रा ने की । महादेव मंडा के वार्ड सदस्य राम प्रसाद महतो के निवेदन पर यह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महामंत्री अरविंद चंद्र राय,ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य वासुदेव राम चंद्रवंशी भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंद चंद्र राय किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य फलेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे ।