मंडरो पंचायत के आगंनबाड़ी केन्द्र दुधनियां में वार्ड सदस्य पति उपेंद्र पंडित ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच ढंड से राहत के लिए दो-दो जोडा स्वेटर का वितरण किया।जिससे केन्द्र के बच्चों मे काफी प्रसन्नता देखा गया।केन्द्र की सेविका ने बताया की बच्चों का स्वेटर सरकार के द्बारा प्राप्त हुवा था।जिसको परियोजना कार्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार पंचायत के जनप्रतिनिधियों के हाथों से सभी केन्द्र के बच्चों के बीच वितरण किया है।एवम केन्द्र के सभी बच्चों को स्वेटर देने के बाद रोज नित्य-दिन केन्द्र मे स्वेटर पहनकर आना है।और स्वेटर को साफ सुथरा भी करते रहना है।उन्होने बच्चों को व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा की रहोगे साफ-सुथरा तो रहोगे निरोग इसलिए साफ-सफाई एवम साफ-सुथारा रहना बहुत जरूरी है।वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वार्ड सदस्य सहित कई लोग शामिल थे ।