गुरुवार को खुखरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सिंदरपुर में दर्जनों बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि खुखरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्वेटर मिलने से बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र आने में ठंड से बच पाए गे। वही स्वेटर मिलने से बच्चों ने खुशी व्यक्त की।पोशाक वितरण कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक,उपमुखिया गोवर्धन रजक,केंद्र की सेविका मौसमी देवी,सहायिका पार्वती देवी सहित कई लोग शामिल थे।