अहिल्यापुर निवासी संजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत।
SHIKHAR DARPANFriday, January 06, 2023
0
गांडेय,शिखर दर्पण संवाददाता।
अहिल्यापुर थाना क्षेत्र निवासी बालेश्वर सिंह के 46 वर्षीय पुत्र संजय सिंह की मौत शुक्रवार की अहले सुबह देवघर जिला के सारठ के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई।स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम और कागजी प्रक्रिया पुरी करके शव परिजनों को सौंप दिया।शव लेकर परिजन दोपहर 3 बजे अहिल्यापुर गांव पहुंचे।जहाँ शव पहुंचते ही परिजन चित्कार मारकर रोने लगे,और माहौल गमगीन हो गया।जानकारी के अनुसार संजय सिंह अपने बाईक से बहन के घर कपसा गुरुवार को गया हुआ थे।वही से वापस लौटने के क्रम में बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे संजय सिंह घायल होकर सड़क पर गिर गए।स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई ।मृतक संजय सिंह का दुल्हडीह मोड़ के पास किराना दुकान चलाता है । मृतक के दो लड़का और एक लड़की है ।