Type Here to Get Search Results !

बिशुनपुर गांव के डीलर की मनमानी के खिलाफ कार्डधारियों ने काटा जमकर बवाल ।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी पंचायत के बिशुनपुर गांव के डीलर की मनमानी के खिलाफ कार्डधारियों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा l विशुनपुर गांव के मरियम महिला मंडल समूह के डीलर द्वारा समय पर अनाज का वितरण नहीं करने, कम अनाज देने और मनमानी करने के विरुद्ध दर्जनों महिला व पुरुष कार्डधारियों ने जमकर हंगामा किया l कार्डधारी रेवत रविदास ने बताया कि उनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है l जिसके तहत उन्हें 35 किलो राशन मिलना चाहिए लेकिन डीलर द्वारा केवल 32 किलो राशन दिया जाता है l  कार्डधारी रेवत रविदास नेत्रहीन भी हैं lवहीं कार्डधारी रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें दिसंबर माह का एक भी राशन अभी तक नहीं मिल पाया है l उन्होंने कहा कि डीलर की मनमानी चरम पर है l  यदि डीलर द्वारा बुलाए गए तारीख पर कार्डधारी नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें दूसरे दिन राशन नहीं दिया जाता है lकार्डधारी कौशल्या देवी सहित अन्य अंत्योदय कार्ड के कार्ड धारियों ने भी बताया कि उन्हें 35 किलो राशन की जगह मात्र 32 किलो राशन ही मिलता है l साथ ही सभी कार्ड धारियों का कहना था कि डीलर द्वारा उन्हें  आज यानी कि 5 जनवरी को राशन लेने के लिए बुलाया गया था l लेकिन जब वे लोग जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंचे तो डीलर ने आज राशन वितरण करने से मना कर दिया l

इस संबंध में मरियम महिला मंडल समूह की डीलर बड़की बेसरा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी कार्डधारी को आज राशन लेने के लिए नहीं बुलाया था l दिसम्बर माह का राशन आया है लेकिन राशन वितरण करने वाली मशीन आज काम नहीं कर रही है l जिसके कारण आज राशन वितरण नहीं किया गया l  साथ ही उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड के सभी कार्डधारियों को 35 किलो राशन दिया जा रहा है l नवंबर माह में जिनका भी राशन छूटा है उन्हें राशन दे दिया जाएगा l गौरतलब हो कि पूरे तिसरी प्रखंड क्षेत्र में अबतक केवल कुछ ही पंचायतों को दिसंबर 2022 का राशन आवंटित किया गया है l  जबकि यह जनवरी 2023 चल रहा है l ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि एक ओर एफसीआई प्रबंधन प्रत्येक माह समय पर सभी पंचायतों के  डीलरों को राशन आवंटित नहीं करवा पा रहा है l वहीं दूसरी ओर एफसीआई सरकारी गोदाम में भारी मात्रा में अनाज सड़ाकर बर्बाद किया जा रहा है lइधर इस संबंध में एफसीआई गोदाम के एजीएम अरुण कुमार से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया l लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.