Type Here to Get Search Results !

जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले ने शुरु किया अभियान।

6 अप्रैल को बेंगाबाद प्रखंड में है आंदोलन की तैयारी।

बेंगाबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।

रविवार को भाकपा माले की ओर से बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया तथा ग्राम कमेटियों का गठन कर 6 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की गई। टीम की अगुवाई पार्टी नेता राजेश कुमार यादव, लोकल कमेटी के प्रभारी रामलाल मुर्मू, अर्जुन प्रसाद वर्मा आदि ने की।कोल्हरिया, हथबोर दास टोला, लछुआडीह आदि गांवों में भाकपा माले के साथ मीटिंग में मौजूद स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं का बयान करते हुए कहा कि एक तो वे प्रखंड के एक किनारे निवास करते हैं और इसका फायदा उठाकर विकास के मामले में उनकी जमकर उपेक्षा हो रही है। स्थानीय जन सवालों से रूबरू होने के बाद पार्टी नेता राजेश कुमार यादव ने कहा कि इस इलाके के लोग आजादी के बाद से सिर्फ वोट ही देते आ रहे हैं। इसके एवज में उन्हें विकास नसीब नहीं हुआ। चुनाव होने के बाद पार्टियों या नेताओं का दर्शन ये नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि बदवारा से बेंगाबाद जाने वाली जर्जर सड़क का बयान नहीं किया जा सकता। गांव के लोग पानी, राशन जैसे बुनियादी सवालों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के अत्यंत गरीब लोगों का बिजली बिल हजारों-हजार रुपया बकाया हो गया है जिसे वे अपनी संपत्ति बेचकर भी चुका नहीं सकते।

चुनाव के वक्त उन्हें सरकार बनाने पर बिजली बिल माफ करने का आश्वासन मिला था। अब वक्त आ गया है कि सरकार इनका बिजली बिल तथा महिलाओं का ग्रुप लोन माफ करें। जब पूंजीपतियों पर सरकारें मेहरबान हैं तो जनता की यह मांग बिल्कुल जायज है।श्री यादव ने लोगों से संगठन में जुड़ने तथा बेंगाबाद में आगामी 6 अप्रैल को विभिन्न जन सवालों पर होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। श्री यादव की अपील पर उपरोक्त गांवों में माले की ग्राम कमेटियां गठित की गई तथा 6 अप्रैल के प्रदर्शन में भाग लेने का ऐलान किया गया। बैठक में उपस्थित तथा पार्टी में शामिल होने वालों में खुसरू रविदास, सुंदर दास, बालदेव रविदास, हीरो रविदास, लीलो दास, भागीरथ दास, परमेश्वर रविदास, राजेंद्र कुमार दास, टहलु महतो, कमल दास, सहदेव वर्मा, चुरो दास, मोसेमत कमली देवी, सविता देवी, गोरिया देवी, मितनी देवी, हाजरी देवी, सारो देवी, दुलारी देवी, मोहनी देवी, कमली देवी, रुकमणी देवी, फुलवा देवी, ललिता देवी, गीता कुमारी, कलावती देवी, सरिता देवी समेत अन्य थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.