Type Here to Get Search Results !

मधुबन में हुआ युवा साथी संगठन का विस्तार ।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।

   मधुबन पंचायत के विरनगड्डा अर्बन हाट मे युवा साथी संगठन का विस्तार के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें युवा साथी पीरटांड़ प्रखंड का गठन किया गया। बैठक मे उपस्थित बगोदर प्रखंड के युवा साथी संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र महतो ने मार्ग दर्शन देते हुए कहा की  युवाओ का शोषण बर्दाश्त नही किया जाऐगा आज युवा जाग चुका है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप कुमार ने किया ।बैठक का  मुख्य उद्देश्य युवाओ को जागरूक करना तथा अपने अधिकार को कैसे ले सकते है इस पर जोर देना है। साथ ही साथ  बैठक मे निर्णय लिया गया कि जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर समाजहित मे कार्य करने एवं भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त चरित्रवान समाज निर्माण करना है ।  कहा गया की आप सब भली-भांति अवगत है युवा साथी के बारे मे फिर भी मैं आप सबों के जानकारी के लिए कुछ बताना चाहता हूँ  कि सामजिक हित मे कार्य करना है हम सभी युवा साथी गरीब असहाय परिवार को मदद करवाना है।

इसके लिए आप सब आइए और हम सबो को मार्गदर्शन दीजिए अगर हो सके तो बढ़ चढ़ के सहयोग करे ।बैठक मे डुमरी प्रखंड के युवा साथी संगठन अध्यक्ष अशोक दास, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज ,उपसचिव सुनिल महतो, निमियांघाट मंडल युवा साथी संगठन अध्यक्ष अजय महतो सचिव किशोर कुमार , नावाडीह एवं तोपचांची प्रखण्ड के  युवा साथी संगठन अध्यक्ष, मिथलेश कुमार महतो ,लखन कुमार महतो सचिव(तोपचांची), बासुदेव प्रसाद युवा साथी सक्रिय सदस्य मुकेश कुमार, राजू कुमार, बिनोद , दिलीप, रवि, नीलकंठ, अमित, भुनेश्वर, कामेश्वर,, संतोष, बालेश्वर, लोकनाथ, मनोज, धनंजय, तुलसीमहतो, शुशील महतो, शामिल थे । पीरटांड़ प्रखंड के युवा साथियों के द्वारा चुने गए पदो का विस्तार किया गया जिसमे अध्यक्ष- धानेश्वर महतो,उपाध्यक्ष- निर्मल यादव,सचिव- पवन कुमार महतो,उपसचिव- रशिलाल हेम्ब्रम,कोषाध्यक्ष- शुशील कुमार महतो,मीडिया प्रभारी- नरेश कुमार महतो, मुख्य सलाहकार नीलकंठ महतो।सक्रिय सदस्य के रूप में संदीप कुमार महतो, अमित चंद्रवंशी , हरिप्रसाद महतो, बालेश्वर महतो, रवि सिंह, कामेश्वर महतो, दिलीप महतो को बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.