तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र के बड़की लड़बेदवा गाव में रविवार को झगड़ा झंझट की मामला को निपटाने हेतु पंचायती का आयोजन किया गया था । जिसमे दोनो पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के महादेव सोरेन पिता स्व बबुआ सोरेन 35 वर्ष का बायां हाथ मे काफी चोट है, फगुनी हांसदा पति स्व नुनुआ सोरेन 45 वर्ष का सर फट गया है । राजकीय अस्पताल तिसरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवब्रत और कम्पोउंडर मिनहाज अंसारी के सहयोग से दोनो का इलाज करने के पश्चात गिरिडीह रेफर किया गया है । डॉक्टर श्री देवब्रत ने बताया महिला के सर में गहरी चोट है सिटी स्कैन कराना जरूरी है । अस्पताल परिसर में घायल फगुनी हांसदा ने बताया जंगल मे गाय बकरी चराने एव जलावन हेतु जंगल से लकड़ी लाने को लेकर दो दिन पूर्व दो पक्षो में बिवाद हुआ था जिसका निपटारा हेतु आज पंचायती किया जा रहा था। उसी पंचायती में मुखबली निवासी मंगरा बास्के , चुड़कु मरांडी ,सुखु मरांडी , दलुआ मरांडी , कदुआ हांसदा ,बिसुन सोरेन समेत कई लोग लाठी डंटा से मारपीट किया है ।इस सम्बंध में लोकाई नयनपुर थाना प्रभारी सुरेश लिंडा ने कहा दोनो पक्ष के लोग घायल है । इजोरी काटकर दोनो पक्ष के लोगो को इलाज हेतु भेजा जा रहा है । जांच किया जा रहा है प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।