हरलाडीह में मनाया गया लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती ।
SHIKHAR DARPANSunday, October 11, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
पीरटांड़ प्रखंड ,खुखरा थाना,हरलाडीह ओपी क्षेत्र के उत्करमित प्राथमिक विद्यालय हरलाडीह कुंडको मे रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण लाल की 118 वीं जन्मदिन बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता अवकाश प्राप्त शिक्षक भगतराम महतो ने की ।वही बैठक का संचालन अरूण वर्मा ने किया।कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके बताऐ मार्ग मे चलने की सलाह दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महतो ने बताया की भारत रत्न जयप्रकाश नारायण लाल का जन्म उतरप्रदेश राज्य के बलिया मे 11अक्टुबर 1902 को हुवा था । उन्होंने जो।देश की सेवा की वह भुलाया नहीं जा सकता ।जयप्रकाश नारायण लाल का जन्म जंयती मनाने के पश्चात भारत के केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त भी किया गया एवम श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।मौके पर मुख्य रूप से राजु ठाकुर, मुरली मनोहर महतो,दीलेश्वर महतो,फनीष महतो,अनील महतो,देवनाथ महतो आदि लोग उपस्थित थे।