मधुबन चिरकी पेयजल आपूर्ति योजना चार दिनों से बंद ।
SHIKHAR DARPANSunday, October 11, 2020
0
मधुवन,शिखर दर्पण संवाददाता।
चिरकी पेयजल आपूर्ति योजना पीछले चार दिनों से बंद होने से मधुवन एवम चिरकी पंचायतों के करीब सात से आठ हजार लोगों मे हहाकार मच गया है।गौरतलब हो की मधुवन-चिरकी पेयजल आपूर्ति योजना हर हमेशा ढप्प ही रहता है।योजना से आम जनता कभी भी निश्चित नहीं रहते है।आज अगर स्पलाई पानी मिला तो कोई जरूरी नहीं है की कल सुबह पुःन पानी मिल जाएगा।हमेशा लोग उदेडबुन मे लगे रहते है की कल सुबह पानी पुःन मिल पायगा या नहीं । अगर दूसरे दिन मिल गया तो भगवान भोलेनाथ की कृपा होगी ,अन्यथा दूसरे दिन या मोटर जल जाने की सुचना या कुछ भी छोटी मौटी गडवडीयां होगी जरूर ऐसा समस्या आम जनता जब से पेयजलापूर्ति योजना प्रारंभ हुवी है तब से करीब छःह माह बाद से परेशानी प्रारंभ है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की आम जनता की समस्या सुनने वाला न कोई अधिकारी है,और न गठित जनप्रतिनिधि लोग और न गठीत कमिटि सभी लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है।जिसका नुकसान सीधेतौर पर आम जनता व योजना से जूडे लाभुक है।पेयजलापूर्ति योजना से जूडे लोगों का आरोप है की पूरे महीना मे मात्र 12 से 15 दिन ही पानी मिलता है जबकी पेयजलापूर्ति का जो शुल्क तय है वह पूरे महीना चुकाना पडता है।और मासिक किराया चुकाते आ रहे है।ग्रामीणों ने कहा की इस कोरोना माहमारी में भी लोग जहाँ जितना कम लोगो के साथ संपर्क बनाना चाह रहे है उतना हि नदी और चापानल में भीड़ लगाकर पानी ले रहे है।ईससे भी लोगो मे भय समाया है।मधुवन चिरकी के ग्रामीण विधाभुषण मिश्रा,अभिषेक सहाय,पिन्कू साहु,अमर तुरी,शंकर पाण्डेय, राकेश गुप्ता, श्याम प्रसाद,पिन्टू मंडल,संजय साव,दीलिप मुंडा,मनोज अग्रवाल, छोटू तुरी,उतम चक्रवर्ती, आदि लोगो ने पेयजलापूर्ति विभाग व जिला के उपायुक्त से मांग किया है की मामले को संज्ञान मे लेते हुए कारवाई करे।तभी आम जनता को करोडो के लागते से तैयार योजना का लाभ मिल सकेगा । वही मधुवन चिरकी पेयजलापूर्ति योजना समिति के अध्यक्ष निर्मल तुरी मुखिया मधुवन पंचायत ने बताया की मशीनें मे थोडा बहुत गडवडीयां उत्पन्न होने से पानी स्पलाई बंद है। प्रयास जारी है यथासभंव पानी स्पलाई प्रारंभ कर दिया जाएगा।वही समिति के उपाध्यक्ष रूपा देवी चिरकी पंचायत मुखिया के पति चान्दोलाल हेम्ब्रम ने बताया की खपैयवेडा एवम बराकर नदि के पास लगा मोटर का निरक्षण किया गया है एवम छोटी मोटी जो भी कमियां है उसे दुरूरस्त कर पानी स्पलाई प्रारंभ किया जाएगा।