मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन उपरैली बीसपंथी कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है की संस्था के अन्तर्गत संचालित श्री दिगम्बर जैन मंदिर निमियांधाट मे अगले रविवार को प्रखर वक्ता गणिनीप्रमुख आर्यिका सौभाग्यमती माता जी ससंघ के सानिध्य में चतुर्थ कालीन भूगर्भ से प्राप्त अतिशयकारी मूलनायक पार्श्वनाथ जिनालय के सन्मुख झुमरीतिलैया कोडरमा निवासी प्रदीप कुमार, प्रेम देवी की ओर से मानस्तम्भ शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम आचार्य सिद्धान्त सागर जी महाराज के परम शिष्य आचार्य सौभाग्य सागर जी महाराज एवं गणिनीप्रमुख आर्यिका सौभाग्यमती माता जी की पावन प्रेरणा एवं सानिध्य मे किया जाएगा।प्रबंधक श्री अन्नदाते ने कहा की श्रावको के सहयोग से भव्य 31 फिट उतंग मानस्तम्भ बनाने की भावना है। शिलान्यास का कार्यक्रम की तैयारियां जोरो से चल रहा है।