भरतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा के श्रद्धांजलि अर्पित किए।
SHIKHAR DARPANSunday, October 11, 2020
0
हैदर नगर,शिखर दर्पण संवाददाता।
देश के महान नेता गरीबो का मसीहा भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल लोजपा सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान के निधन पर हैदर नगर के श्री राम जानकी मंदिर में भरतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से डॉक्टर अजय जायसवाल ,उमेश चंद्रा शिव ,दयानन्द मेहता ,बिहारी सिंह, सन्तोष पासवान, नरेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र सिंह, राम प्रवेश मेहता, सूरज राम,राजू गुप्ता, सुनील सोनी ,जय प्रकाश उपाध्याय ,अनुज मोदनवाल तथा अन्य लोगों सामिल थे
अजय जायसवाल ने कहा कि देश के लिए अपूर्णीय क्षति है इसकी भरपाई नही की जा सकती स्वर्गीय पासवान का कार्य अतुलनीय है जी बिभाग के मंत्री रहे उस बिभाग को चमकाकर रखा रामबिलास जी का एक नारा हमे बहुत पसंद है मैं उस घर में दिया जलाने चला हूँ जहां सदियों से अंधेरा है।