गांडेय प्रखंड के धोबिया मोड़ में मोटरसाइकिल को ठोक कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों के सहयोग से गांडेय पुलिस ने पकड़ा। पकड़ाया अपराधी अंतरजिला इनामी अपराधी समद अंसारी है जिसपर एक लाख का इनाम घोषित है।एक साल पहले समद के भाई सहादत को नाटकीय तरीके से धनबाद में पकड़ा गया था।