Type Here to Get Search Results !

आधार सिडिंग को लेकर विशेष कैम्प का आयोजनः- उपायुक्त।

देवघर, शिखर दर्पण संवाददाता।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत सम्बद्ध सभी राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों का आधार सीडिंग शतप्रतिशत किया जाना है। ऐसे में राज्य में One Nation One Ration Card योजना लागू है। योजना अन्तर्गत दूसरे राज्य के राशन कार्डधारियों एवं राज्य अन्तर्गत राशन कार्डधारियों को ऑनलाइन राशन प्राप्ति हेतु सभी राशन कार्डधारियों के सदस्यों का आधार सीडिंग, प्रविष्टि राशन कार्ड में होना अत्यावश्यक है। साथ हीं विभागीय पोर्टल प्राप्त आकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान में 58578 राशनकार्डधारी सदस्यों का आधार सीडिंग लंबित है। इसके अलावा ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि इनमें से अधिकत्तर सदस्यों के द्वारा वर्तमान तिथि तक आधार कार्ड नहीं बनाया गया है। ऐसे में शेष बचे राशन कार्डधारी सदस्यों का आधार कार्ड पंजीकरण, निर्माण सुनिश्चित करने हेतु जिले के देवघर नगर निगम, देवघर/मोहनपुर प्रखंड एवं देवीपुर क्षेत्र के लाभुकों के लिए निम्न तिथियों को आधार पंजीकरण/निर्माण हेतु कैम्प का आयोजन करने कानिदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। साथ हीं इस क्रम में DPO UID  देवघर को निदेश दिया गया है कि निम्नांकित तिथि को लंबित राशन कार्डधारी सदस्य का आधार पंजीकरण/निर्माण हेतु विशेष कैम्प आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि शतप्रतिशत आधार सीडिंग का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। आधार निर्माण हेतु स्पेशल कैम्प के आयोजन हेतु निम्नलिखित कार्यक्रम।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.