जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री धर्ममंगल जैन विधापीठ के कर्मचारियों की ओर से पीछले तेरह माह से चल रहे आंदोलन का पटाक्षेप सभी मांगे पूरी कर की गई । तत्काल सभी मांगो का चुकता हिसाब कर आंदोलन को समाप्त किया गया। सभी कर्मचारी अपना अपना पूरा हिसाब लेकर संस्था से मुक्त हो गये ।यह जानकारी संस्था के मंत्री तारा बहन जैन ने दिया।उन्होंने बताया की पीछले 12 अक्टूबर 2019 से कर्मचारियों के द्धारा अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन मे उतर गए थे। ओर संस्था मे तालाबंदी कर असहयोग आंदोलन मे चले गए थे।मामले को समाधान के लिए कई बार प्रयास किया गया।लेकिन समाधान नहीं हुवा।ततपश्चात संस्था के अध्यक्ष मुम्बई निवासी मगन लाल मेहता कुछ अथक प्रयास से कर्मचारियों की सभी मांगो को पूरा करते हुए सभी कर्मचारियों का चुकता हिसाब देकर संस्था से मुक्ति दिला दिया गया।सनद रहे की सभी कर्मचारियों का चुकता हिसाब का भुगतान गिरिडीह के लेबर सुप्रिटेंडेंट रवि शंकर प्रसाद एवम संस्था के नियुक्त प्रतिनिधि ललीत कुमार बालिया के द्धारा भुगतान का चेक सुपुद्ध किया गया।जिससे संस्था के सभी ट्रस्टीयो एवम कर्मचारियों मे प्रशंनता व्यात्त है । संस्था मे कार्यरत कर्मचारियों ने अपना अपना संस्था से दिया गया अवास को भी खाली कर संस्था के लोगों को चाभी भी सुपुद्ध कर दिया ।