जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन निवासी भरत कुमार साहु को विश्व हिन्दू परिषद गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने से पीरटांड के लोगों ने साहु को बधाई दिया है।एवम लोगों ने उम्मीद जताया है की साहु को परिषद का उपाध्यक्ष का भार सोपने से परिषद का विस्तार में मजबूती होगा।उन्हें बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अतुल कुमार जैन,प्रेमचंद जैन,अर्पित जैन,अरूण रजक,महेन्द्र कुमार,डां०ओमप्रकाश सिंह, सुनील गुप्ता, तरूण रजक,मंजू गुप्ता, शोभा गुप्ता, शोभा देवी,प्रकाश गुप्ता, कुंदन दुब्बे, पंकज ठाकुर,देवेन्द्र जैन,अमर तुरी,छोटू तुरी,कदमी देवी,सविता झा,सोना उपाध्याय, प्रवीण जैन,रीमा गुप्ता, मंजु देवी आदि शामिल है।