Type Here to Get Search Results !

किसान विधेयक बिल किसानों के हित में,मनोज

रामगढ़,शिखर दर्पण समाचार।

ऐतिहासिक कृषि बिधेयक जो गत दिनों भारत के संसद ने 70बर्षो मे पहली बार किसान भाइयो के सशक्तिकरण के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व मे कृषि बिधेयक 2020को मंजूरी प्रदान की गई !आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने किसानो /अन्नदाताओ को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास किया है !साथ ही साथ जिन लोगो ने देश के किसानो को अब तक मजबूर बना कर रखा था, उन्हीं के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफास इस बैठक के माध्यम से हो सकेगा ! आज कृषि बिधेयक के पास हो जाने से जहाँ एक और कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियां आहत है वही दूसरी और भारत के अन्नदाता काफ़ी प्रसन्न दिख रहे है !किसान बन्धुओ को इस सरकार से काफ़ी अपेक्षा है जिसके अनुरूप सरकार काम करती दिख रही है !माननीय मोदी जी का जो सपना था की 2022तक किसानो कि आय दो गुनी करनी है, इस बिधेयक के आने से यह मार्ग प्रसस्त हो गया  है !

      कृषि उपकरण जिसकी अन्नदाता पूजा करते है, उस एक ही उपकरण ( ट्रेक्टर )को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित तरीके से दो -दो बार जलाना किसानो के प्रति संवेदनहीनता को दरसाता है ! कांग्रेस तथा विपक्षी पार्टियां बिधेयक को लेकर अफवाह फैलाकर किसानो को दिग्भ्रमित करने तथा किसानो को बरगला कर झूठी सहानुभूति अर्जित करने का काम कर रही है, जो सरासर गलत है !इस बिधेयक मे किसानो के लिए 3 लाभ कि बात कि गई है - 

1.कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य जो किसानो को अपनी उपज किसी भी मंडी मे बेचने की आजादी देता है ! 2.कृषि सेवा पर करार जो बिचौलियों एवं आढ़तियों की भूमिका को ख़त्म करते हुए बड़े उत्पादकों एवं व्यपारियो के साथ फ़सल की क़ीमत पहले से ही कॉन्ट्रैक्ट पर तय कर बाजार के जोखिम से बचाता है तथा बेहतर उपज होने पर तय दर मे बृद्धि भी कराता है ! 3.आवश्यक बस्तु संसोधन जो सुनिश्चित करता है की बड़े उत्पादक किसानो से बड़ी मात्रा मे उत्पादित फ़सल को खरीद कर पुरे देश मे मार्केटिंग भी कर सकती है !इस बिधेयक मे न्यूनतम समर्थन मूल्य पूर्ब की भाती जारी रहेगी ।आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा इस बैठक के माध्यम से किसानो के बीच जा कर खटिया पंचायत, किसान चौपाल तथा ट्रेक्टर पूजन के माध्यम से कृषि बिधेयक 2020 का सच किसानो को अवगत करा रही, तथा माननीय प्रधानमंत्री को किसानो का आभार पत्र भी भेजा जा रहा है ।इस बैठक मे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार साहू, भाजपा जिला j सहजनाथ बेदिया, गिरिधारी महतो, लक्ष्मण साव, मूंगालाल महतो, बिटू कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, अरबिंद सिंह के अलावे कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.