मधुवन चिरकी पेयजल आपूर्ति योजना मंगलवार को छःह दिनो के बाद पानी स्पलाई का कुछ उम्मीद जगा दिखाई पड रहा है।मंगलवार को बराकर नदि के पास लगा पानी का मोटर बन कर लगा है।एवम बराकर नदि से खपैयवेडा मे बना पानी का स्टोर मे पानी आना प्रारंभ होत देख ग्रामीणों को काफी राहत महसूस हो रहा है।अब लोगों को उम्मीद जगा की वुधवार की प्रातःकाल पानी नसीब होगा । गौरतलब हो की पानी नहीं मिलने से लोगों को ईधर-उधर भागकर या धंटो खडा रहकर पानी की व्यस्तता करने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था।ज्ञात हो की वर्तमान मे कोरोना महामारी के भय से आपस मे शोशल डीस्टेंस को ध्यान मे रखा जा रहा है।वहीं पानी के लिए कुवां या चापाकल मे दर्जनों लोग जमा होकर पानी के लिए मारा मारी कर रहे है।ईसी लिए जब मंगलवार को बराकर नदि से पानी आता देख कर बहुत खुशी हुई है।बराकर नदि से पानी आते देख कर खुशी व्यक्त करने वालों मे मुख्य रूप से छोटू तुरी,अमर तुरी,अभिषेक सहाय,प्रदीप सिन्हा, विधाभुषण मिश्रा,पिन्कू साहु,अमित सिन्हा, दीलिप मुंडा,दीलिप शर्मा,शंकर पाण्डेय, नौसाद आलम,मो० शईदी,मेराज आलम,संजय साव, सहित कई लोग शामिल हैं ।