मधुवन पंचायत के विरनगड्डा ग्राम के पुरनीटांड टोला के 35 वर्ष के संजय तुरी को प्रातःकाल अपने धर पुरनीटांड से ससुराल पोपलो गांव अपना बाईक से जा रहा था।ईसी बीच धावाटांड से आगे लट्टकट्टो पुलिस कैम्प के आसपास एक ट्रक से जोरदार टक्कर मार देने से ही धटना स्थल मे संजय तुरी का देहांत हो गया ।एवम ट्रक धक्का मार कर भागने मे सफल रहा।वही बाईक पर सवार संजय तुरी का पांच बर्षीय बेटा साहील तुरी बाईक से दुर जा गीरा जिसके कारण अस्वस्थ व बेहोश पडा रहा ततपश्चात रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल डुमरी स्वस्थ्य केन्द्र मे भरती कर प्राथमिक उपचार करने के तुरंत बाद बेहतर ईलाज के लिए धनबाद रेफर धर धनबाद भेज दिया गया।जहाँ पर ईलाज करने के बाद बच्चे को होश आया है।भगवान से प्रार्थना किया गया की उनके परिवार को अकाष्मिक निधन होने पर उनके परिवार को दुःख सहने का साहस प्रदान करे।उनका अकाष्मिक निधन होने पर गांव के लोगो ने शोक व्यक्त किया है।जिसमे मुख्य रूप से दामोदर तुरी,समुन्दर तुरी,अमर तुरी,मयंक तुरी,दीलिप तुरी,सुरज तुरी,छोटू तुरी,दीपक तुरी,देबु तुरी,बिक्रम तुरी,बिकी तुरी,आदि लोगों ने किया है।