स्टेन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन ने जारी किया प्रेस रिलीज ।
SHIKHAR DARPANThursday, October 15, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
स्टेन स्वामी के गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन प्रदेश स्तरीय प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित करेगा उक्त बातें प्रेस रिलीज जारी कर यूनियन के नेता मनोज कुमार महतो ने दी है । कहां है कि 8 अक्टूबर को रांची में एन आई की टीम ने स्टेन स्वामी को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई लेकर चली गई । और वहां उन्हें जेल में बंद कर दिया गया । 83 वर्षीय स्टेन स्वामी को भीमा कोरेगांव के फर्जी मुकदमे में फंसा कर काले कानून यूएपीए एक्ट में गिरफ्तार किया गया है । अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि पिछले कई वर्षों से केंद्र की जनविरोधी सरकार सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकारों बुद्धिजीवियों वकीलों दलित महिलाओं आदि पर जो अपने अधिकारों के पक्ष में खड़ा होते हैं उन पर यूएपीए जैसे काले कानून को लादकर उन्हें कटघोरा के अंदर कर दिया जाता है और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है । इन सबों के खिलाफ हम सबों का दायित्व बनता है कि हम सभी संगठित होकर इसका प्रतिवाद करें विरोध करें । ताकि देश का लोकतंत्र सुरक्षित रह सके । इसी के तहत गुरुवार को मधुबन में झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन की ओर से एक विशाल प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया और केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई कि अपने बाजी हरकत से बाज आए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार महतो के अलावे कालू राय सूरज दूरी मोहन राय ठाकुर सिंह तारकेश्वर महतो कामेश्वर महतो थानु राम महतो रोशन सेना सोहन महतो परशुराम महतो अजीत राय द्वारिका राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।