Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम स्थित शहरपुरा गांव के आसपास के जंगलों में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर थाना प्रभारी पु०नि० रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।इसकी मामले को लेकर साइबर डीएसपी आबिद खान के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें उन्होंने बताया कि दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे आंगनबाड़ी अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। ठगी से प्राप्त राशि का उपयोग ये लोग मोबाइल रिचार्ज एवं ऑनलाइन खरीदारी में करते थे। इस मामले में साइबर थाना गिरिडीह कांड संख्या–37/2025, दिनांक 08.11.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष, पिता भीम लाल महतो एवं धनूषधारी प्रसाद वर्मा उम्र 25 वर्ष, पिता भीम लाल महतो, दोनो लाछुवाडीह थाना – बेंगाबाद, जिला गिरिडीह के रहने वाले है।इसके पास से 3 मोबाइल फोन,3 सिम कार्ड,3 एटीएम सहित कई अन्य सामान को बरामद किया गया। वही छापामारी दल में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत,पु०नि० पुनित गौतम,पु०नि० गुंजन कुमार,पु०अ०नि० राम प्रवेश यादव,स०अ०नि० संजय मुखियार सहित कई जवान शामिल थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.