Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने की जांच की मांग।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

गौरव भक्त

प्रखंड के पालगंज पंचायत अंतर्गत बड़की टांड़ से सलगा टांड़ तक बन रही सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। लगभग ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क का शिलान्यास एक वर्ष पूर्व किया गया था, लेकिन अब तक शिलापट्ट पर अनुमानित लागत (स्टीमेट) का विवरण अंकित नहीं किया गया है।इस कारण स्थानीय लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि सड़क निर्माण में कुल कितनी लागत स्वीकृत हुई है।कहाँ-कहाँ पुलिया का निर्माण होना है और कार्य की समयसीमा क्या है।निर्माण स्थल पर मौजूद मुंशी से पूछताछ करने पर उन्होंने भी बताया कि उन्हें योजना की लागत या तकनीकी जानकारी नहीं है।

इससे पूरे निर्माण कार्य की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि गार्डवाल निर्माण में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। गार्डवाल की जोड़ाई में सीमेंट की उचित मात्रा का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि ऊपर से केवल सीमेंट की हल्की परत चढ़ाकर औपचारिकता पूरी की जा रही है। ग्रामीणों को आशंका है कि इस तरह की लापरवाही से सड़क और गार्डवाल जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।इस संबंध में जिला परिषद प्रतिनिधि बड़कू मुर्मू ने बताया कि “कई बार मुंशी को सुधार के लिए कहा गया, लेकिन कार्य जैसे-तैसे किया जा रहा है।”ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.