सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक पकड़ा गया।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 08, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पचंबा थाना क्षेत्र के हैंडाडीह निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अमजद, पिता गुलाम मुस्तफा की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अमजद गिरिडीह में काम करने के बाद सोमवार शाम अपने घर हैंडाडीह लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।टक्कर लगने से अमजद सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं, हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर चालक को मौके पर मौजूद युवकों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मोहम्मद अमजद की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।